स्टॉकहोम. चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए अमेरिका के जेम्स एलिसन और जापान के तासुकु होंजो को नोबेल से सम्मानित किया जाएगा। एलिसन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और होंजो जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं। उन्हें कैंसर के इलाज में नई थैरेपी ढूंढने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा।
दरअसल, नई थैरेपी के जरिए शरीर का प्रतिरोधक तंत्र कैंसर प्रभावित कोशिकाओं में बनने वाले प्रोटीन को शरीर में बढ़ने से रोकेगा। यह प्रोटीन आमतौर पर प्रतिरोधक तंत्र की कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने की क्षमता को कम कर देता है। थैरेपी के बाद प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर कैंसर से लड़ने में सक्षम होगी।