राजधानी की शान और इतिहास को समेटे मिंटो हॉल तीन साल की मेहनत के बाद फिर फिर से दमक उठा है। 64 करोड़ 53 लाख की लागत से दिल्ली की एक फर्म ने इसे तैयार किया है।
अब मिंटो हॉल को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कन्वेंशन सेंटर का रूप दिया गया है, जहां पर 1100 लोगों के बैठने की जगह बनाई गई है।
रविवार को मिंटाे हॉल का लोकार्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। मध्य प्रदेश की पुरानी विधानसभा को बड़े करीने से सजाया गया है।
15 जून 2016 को मिंटो हॉल की सूरत बदलने की घोषणा हुई और बीते 27 महीनों में इसे तैयार किया गया।