राजधानी में आज मौसम का मिजाज अचानकर बदल गया। तीखी धूप के बीच अचानक घने बादल छाए और करीब 20 मिनट तक तेज बारिश हुई। बारिश से उमस से बेहाल शहरवासियों को राहत मिली है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ टीपी सिंह के अनुसार बारिश अचानक लोकल सिस्टम बनने की वजह से हुई है। आगामी चौबीस घंटे में प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
आगामी चौबीस घंटे में मौसम विभाग ने भोपाल, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, राजगढ़, विदिशा, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, खंडवा, धार, इंदौर, बड़वानी में हल्की बौछारें पढ़ने की संभावना जताई है।
डॉ टीपी सिंह ने बताया कि दो-तीन दिन बाद दक्षिण मध्य प्रदेश के मौसम पर अरब सागर में उठे रहे चक्रवात का असर भी देखने मिलेगा। प्रदेश के कई दक्षिणी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार कम दबाव के कारण अरब सागर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में डे नाम का चक्रवात आने का खतरा है। केरल सरकार ने राज्य के 3 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इसका कुछ असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ेगा|