बॉलीवुड की दो फिल्में लवयात्री और अंधाधुन शुक्रवार को रिलीज होने वाली हैं. ये दोनों ही फिल्में अलग-अलग फ्लेवर की हैं इसलिए दर्शकों को इन दोनों में चुनाव करना भी आसान होगा. दोनों ही फिल्मों की जबरदस्त चर्चा है.
लवयात्री:
सलमान खान के बैनर तले बन रही यह फिल्म बेहद खास है क्योंकि इसमें आयुष शर्मा डेब्यू कर रहे हैं. आयुष शर्मा सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति हैं. आयुष के अपोजिट में काम कर रही हैं वरीना हुसैन, यह उनकी भी पहली फिल्म है. फिल्म को अभिराज मीनावाला ने निर्देशित किया है. फिल्म को गुजरात और विदेशी लोकेशन में फिल्माया गया है. ये एक खूबसूरत लवस्टोरी है. फिल्म को नवरात्रि से पहले रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के गाने चर्चा में हैं.
अंधाधुन: