कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक साल बाद फिर से स्वतंत्रता संघर्ष को लेकर अपनी पुरानी टिप्पणी दोहराई है। एक साल पहले उनकी ऐसी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें झिड़की लगाई थी। कांग्रेस नेता ने गुरुवार को कहा कि आरएसएस और भाजपा नेताओं के घर का एक कुत्ता भी देश की आजादी के लिए ‘शहीद’ नहीं हुआ था।
एआइसीसी के महासचिव महाराष्ट्र के जलगांव जिले में पार्टी की जन संघर्ष यात्रा के दूसरे चरण में आयोजित रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘हमने (कांग्रेस) देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है और त्याग किया है। इंदिरा गांधी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दी।