शिवपुरी के पास टोल नाके पर हुई मारपीट की घटना का वीडियो फुटेज सामने आने के 24 घंटे बाद भी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और दूसरे पक्ष की ओर से मामला दर्ज नहीं कराया गया।
मामले में शनिवार को चौहान ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने टोल पर कार्ड दिखाया तो टोल वाले ने बदतमीजी से कहा, ‘यहां सांसद-वांसद नहीं चलता। सबको पैसे देने पड़ते हैं।’ मेरा कार्ड लेकर वह कंट्रोल रूम में यह कहते हुए चला गया कि दिल्ली से वेरिफाई करना पड़ेगा। यह बात सही है कि गनमैन ने गुस्से में मारपीट की और मुझे भी गुस्सा आ गया।
टोल नाके पर मारपीट करते हुए फुटेज तो दिखाए गए, लेकिन टोल वालों ने जो कुछ किया, उसे नहीं दिखाया। मैं इस बारे में वकील से बात करके एक्शन लूंगा। मानवाधिकार आयोग ने जरूर इस मामले में संज्ञान लिया है। घटनाक्रम की पूरी जानकारी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को दे दी गई है। दूसरी ओर मारपीट में घायल हुए टोलकर्मी की ओर से किसी ने भी आगे कार्रवाई करने की बात नहीं की।