दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने त्यौहारों से पहले ही धमाका कर दिया है। दरअसल, बजाज अपने वाहनों पर नकद डिस्काउंट और फ्री इंश्योरेंस जैसे कई आॅफर दे रहा है। बजाज की बाइक खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
बजाज आॅटो द्वारा दिए जा रहे इस आफॅर के तहत आप 5 वर्षों तक फ्री डैमेज इंश्योरेंस कवर और 5 सर्विस फ्री पा सकते हैं। और इसी के साथ बजाज पल्सर, डिस्कवर, प्लेटिना और वी रेंज बाइक्स पर 5 साल तक की फ्री वारंटी भी दे रही है।
इस 5-5-5 के क्रम को देखते हुए इस आॅफर का नाम भी 5-5-5 रखा गया है। बजाज की बाइक प्लेटिना खरीदने पर आपको 4,100 रुपये, पल्सर खरीदने पर 9,800 रुपये, बजाज वी खरीदने पर 5,200 रुपये और डिस्कवर खरीदने पर 4,800 रुपये तक आप बचा सकते हें।
बजाज अपनी बाइक पल्सर पर सिर्फ कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, असम और महाराष्ट् में खरीदने वालों के लिए फ्री इंश्योरेंस का ऑफर दे रहा है। गौरतलब हो, हाल ही में बजाज ने अपनी बाइक्स की कीमत में लगभग 6 हजार रुपये तक इजाफा किया है।
फिलहाल, बजाज का यह ऑफर 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। जिससे कंपनी को उम्मीद है कि बाइक की ब्रिकी में इजाफा होगा।