- विदेश

बाढ़ से बचने के लिए बैंकॉक बना रहा पार्क, जमीन के नीचे बने कंटेनर सोखेंगे लाखों गैलन पानी

बैंकॉक. एक करोड़ से ज्यादा आबादी वाला यह शहर हर साल समुद्र में दो सेमी डूब रहा है। पर्यावरण पर नजर रखने वाले ग्रीनपीस संगठन के मुताबिक, थाईलैंड की खाड़ी में जलस्तर सालाना चार मिमी की दर से बढ़ रहा है। यह वैश्विक औसत से ज्यादा है। 2011 में आई बाढ़ से बैंकॉक में काफी नुकसान हुआ था। यहां बाढ़ के खतरे और शहर को डूबने से बचाने के लिए बाढ़ निरोधक पार्क बनाए जा रहे हैं। इनमें जमीन के नीचे ऐसे कंटेनर और बड़े तालाब बनाने की योजना है जहां लाखों गैलन पानी जमा हो सकेगा।

वोराखोम की फर्म लैंडप्रोसेस बैंकॉक की थमासात यूनिवर्सिटी में 36 एकड़ का पानी सोखने वाला पार्क अगले साल तक तैयार कर देगी। इस पार्क में सेंटेनरी पार्क जैसा पानी सोखने का सिस्टम तैयार किया गया है।

सेंटेनरी पार्क को बैंकॉक के लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। ग्रीन सिटी इंडेक्स के मुताबिक- बैंकॉक के हर इंसान के हिस्से में महज 55 वर्गफीट की हरी जगह है। जबकि लंदन में यह आंकड़ा 290 वर्गफीट/व्यक्ति और सिंगापुर में 710 वर्गफीट/व्यक्ति है।

बैंकॉक के शहरी प्रशासन ने भी बाढ़ रोकने के प्रयासों पर काम करना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने बाढ़ रोकने वाले प्रोजेक्ट के लिए 26 अरब बहत (करीब 5900 करोड़ रुपए) खर्च करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *