- प्रदेश

सिंधिया के गढ़ में शाह का पहला दौरा आज,

ग्वालियर.  विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 9 अक्टूबर को करीब 10 घंटे के लिए अंचल के दौरे पर आ रहे हैं। अंचल में शाह का यह पहला दौरा है। खास बात यह है कि उनका यह दौरा पूर्व केंद्रीय मंत्री आैर प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर, शिवपुरी आैर गुना पर केंद्रित है। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ रहेंगे।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री और मध्यप्रदेश के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी 11 बजे विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक शाह सुबह 11 बजे विशेष विमान से ग्वालियर आएंगे। यहां से हेलिकॉप्टर से 11.15 बजे शिवपुरी रवाना होंगे। वहां पालक-संयोजक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद दोपहर 2.30 बजे गुना के लिए रवाना होंगे। वहां रोड शो करने के बाद शाम 5.45 बजे ग्वालियर लौटेंगे। शाम 6.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि आैर 7 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया की छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद 7.30 बजे मेला के संस्कृति गार्डन में युवा सम्मेलन में पहुंचेंगे। रात  8.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *