भोपाल : हबीबगंज स्थित वीर सावरकर सेतु के पास उस समय यात्री दहशत में आ गए जब मण्डीदीप से गांधी नगर जा रही लाल बस में आग लग गई। आग लगने से यात्री दहशत मे आए।
बस में लगभग 62 यात्री सवार थे। बस में आग लगने से किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतार लिया गया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
गुरूवार की सुबह मण्डीदीप से गांधी नगर जा रही जैसे ही वीर सावरकर सेतु पहुंची वैसे ही बस में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
दमकल ने पाया आग पर काबू बस में आग लगने के सूचना लोगों ने तुरंत फायर विभाग को दी। जिसके बाद फायर विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। यात्रियों का कहना है कि नगर निगम के द्वारा भले ही राजधानी में लाल बसों का संचालन किया जा रहा है,लेकिन ये बसें यात्रियों के लिए सुरक्षित नहीं है और उसका सबसे बड़ा कारण लाल बसों का मेटेनेंस नहीं होना।