बैतूल: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत दो दिन के दौरे पर आज बैतूल पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर संघ से जुड़े लोगों ने भागवत का स्वागत किया। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेता उनसे मुलाकात के लिए बैतूल आ सकते हैं।
मोहन भागवत यहां विद्या भारती के संस्थान भारत भारती में आयोजित संघ के अखिल भारतीय घोष वर्ग के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यहां देश भर से जुटे करीब 150 उन स्वयं सेवको से चर्चा करेंगे जो यहां बीते एक पखवाड़े से संघ के बैंड का प्रशिक्षण ले रहे है। दोपहर 3 बजे भागवत स्वयंसेवको को संबोधित करेंगे। संघ प्रमुख 14 अक्टूबर की दोपहर नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।