फ्लोरिडा: हरिकेन (तूफान) माइकल शुक्रवार को अमेरिका के फ्लोरिडा बीच से टकराया। फ्लोरिडा के गवर्नर ने कहा कि तूफान माइकल ने फ्लोरिडा समुद्र तट पर जिस तरह तबाही मचाई, उससे ऐसा लगता है जैसे यहां काफी ताकतवर बम (मदर ऑफ ऑल बॉम्ब) फटा हो। तूफान ने खेतों, घरों, दुकानों को उजाड़ डाला। हरिकेन माइकल से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है। मृतक संख्या में इजाफा हो सकता है। बुधवार को तूफान मैक्सिको बीच से टकराया था।
मैक्सिको बीच इस तरह तबाह हुआ है जैसे वहां कोई बम फटा हो। बुधवार को जब तूफान मैक्सिको बीच से टकराया तो वह कैटेगरी 4 का तूफान था। स्कॉट ने खुद मैक्सिको की खाड़ी के एक हजार लोगों के शहर का दौरा किया था।
तूफान के चलते फ्लोरिडा, अलबामा, जॉर्जिया, वर्जीनिया और नॉर्थ-साउथ कैरोलिना के 10 लाख घरों में बिजली नहीं है। फ्लोरिडा में 4, वर्जीनिया में 5, नॉर्थ कैरोलिना में 3 और जॉर्जिया में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी फ्लोरिडा और जॉर्जिया जाकर तबाही देखने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट में कहा- “लोगों को ये अंदाजा ही नहीं था कि हरिकेन माइकल जॉर्जिया को कितना नुकसान पहुंचाएगा।” फ्लोरिडा में आए माइकल को 1851 के बाद का सबसे ताकतवर तूफान माना जा रहा है।