दिल्ली के फाइव स्टोर होटल हयात में शनिवार रात बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व सांसद के बेटे ने पिस्तौल लेकर जमकर ड्रामा किया। वह पिस्तौल लेकर एक कपल को धमकाने लगा, जिससे वहां सनसनी फैल गई। घटना का विडियो वायरल होने के बाद वह लखनऊ भाग गया। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस की टीम उसकी तलाश में लखनऊ रवाना हो चुकी है।
पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पांडेय के बेटे आशीष पांडेय की किसी बात को लेकर एक कपल से अनबन हो गई। आशीष के भाई आंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और चाचा पवन पांडे भी विधायक रहे हैं, लंबे वक्त तक वह शिवसेना से भी जुड़े रहे। आशीष शराब का कारोबार करता है, उसका मोबाइल फिलहाल बंद है।
करीब दो मिनट तक आशीष और उसके साथ मौजूद युवती कपल को धमकाते रहते हैं। आशीष हाथ में पिस्तौल लहराता रहता है, जिससे वहां हड़कंप मच जाता है। कुछ देर बाद वे कपल को धमकी देते हुए वहां से चले जाते हैं। आखिर वह कपल को किस बात को लेकर धमकी दे रहा था, यह अभी यह साफ नहीं हुआ है। बहरहाल दिल्ली के आरके पुरम पुलिस स्टेशन में आशीष के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है।
कानून के जानकारों का कहना है कि युवक विडियो में साफ तौर पर धमकी देता नजर आ रहा है। केस में धमकी देने की धारा भी लगनी चाहिए। जांच होनी चाहिए कि पिस्टल लाइसेंसी है या गैर लाइसेंसी। आरोपी के पास यदि लाइसेंसी हथियार है, तो भी उसके दुरुपयोग पर लाइसेंस रद्द होगा।