- विदेश

दुनिया में पहली बार रोबोट ने की कैंसर की सर्जरी

लंदन: ब्रिटेन केडीन वॉल्टर दुनिया के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनके कैंसर का ऑपरेशन रोबोट ने किया है। वॉल्टर को बड़ी आंत का कैंसर था। रोबोट से की गई सर्जरी से 41 वर्षीय वॉल्टर का मूत्राशय, गुदाशय, पौरुष ग्रंथि और बड़ी आंत के निचले हिस्से को हटा दिया। दरअसल, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के बावजूद कैंसर फैलता जा रहा था

ऐसे ज्यादातर ऑपरेशन में एक सर्जन के अलावा तीन सहायकों की जरूरत होती है। ऑपरेशन बेहद जटिल होता, लेकिन रोबोटिक सर्जरी में पेट पर सिर्फ 2 इंच का चीरा लगाना पड़ा। सर्जरी लंदन के रॉयल मार्सडन हॉस्पिटल में हुई जहां विशेषज्ञ डॉ. शाहनवाज रशीद और यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार ने इसकी निगरानी की। भारतीय मूल के डॉ. प्रदीप हिंदी व पंजाबी सहजता से बोलते हैं। ऑपरेशन के बाद डॉ. शाहनवाज ने बताया, उन्होंने पहली बार ऐसी सर्जरी की। रोबोट की मदद से इसे करना ज्यादा आसान है|

सर्जरी करने वाले रोबोट दा विंची शी की कीमत 17.10 करोड़ रुपए है। रोबोट में चार हाथ हैं, जिसमें ऊतक काटने के उपकरण लगे हैं। इस तरह के ऑपरेशन के बाद कम से कम तीन हफ्ते अस्पताल में रुकना होता है, लेकिन रोबोटिक सर्जरी के कारण वॉल्टर 8 दिन बाद ही घर जा सकेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि परंपरागत सर्जरी के दौरान अंगों को निकालने के लिए ज्यादा चीरा लगाया जाता है लेकिन रोबोटिक सर्जरी में वॉल्टर के शरीर पर केवल दो इंच का चीरा लगा है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *