गोरखपुर : इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के फैसले के बाद विपक्षी दलों के विरोध पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने पलटवार किया है। नवरात्र के मौके पर गोरखनाथ मंदिर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि 500 साल पहले इलाहाबाद का नाम प्रयाग ही था। योगी ने दो टूक कहा कि जिन्हें अपने इतिहास और परंपरा की जानकारी नहीं, उनसे उम्मीद रखना बेकार है।
नवरात्र पर गोरखपुर के अपने पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘पांच सौ साल पहले इलाहाबाद का नाम प्रयाग ही था। त्रिवेणी के संगम की वजह से इसका नाम प्रयागराज पड़ा। मुगल शासन में प्रयाग का नाम बदलकर इलाहाबाद कर दिया गया। लेकिन इस नाम का विरोध करने वालों को अपने इतिहास और परंपरा के बार में जानकारी नहीं है, तो उसने इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की जा सकती है।’