चीन अब आसमान में चांद लगाने की योजना बना रहा है। यह खबर पढ़कर आपको हैरानी होगी लेकिन चीन 2020 तक अपने तीन आर्टिफीशियल चांद लॉन्च करेगा। ये आर्टिफिशियल चांद शीशे के होंगे और सूर्य से रिफ्लेक्ट होकर रोशनी देंगे। इन तीनों ऑर्बिट को 360 डिग्री की क्लास में रखा जाएगा, जिससे 24 घंटे तक रोशनी मिलेगी।
तियांफू सिस्टम साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट के हेड वू चुनफेंग ने कहा कि इनकी रोशनी इतनी होगी कि स्ट्रीट लाइट्स की जरूरत नहीं होगी। उसके बिना ही काफी रोशनी पड़ेगी। वू के मुताबिक आर्टिफिशियल मून से 80 किमी के इलाके में रोशनी हो सकेगी। यह पूछे जाने पर कि योजना कुछ असंभव-सी लगती है, वू ने कहा कि तकनीक पर सालों से काम हो रहा है और अब तो यह प्रोजेक्ट खत्म भी होने वाला है।
यह पहली बार नहीं है कि जब इंसान ने रोशनी देने वाले किसी ऑब्जेक्ट को आकाश में भेजा हो। 90 के दशक में रूस ने काफी कोशिश की थी, लेकिन वो प्रोजेक्ट फेल हो गया था|