महू/Indore : किसान सभा को संबोधित करने रविवार को महू पहुंचे किसान क्रांति सेना के अध्यक्ष हार्दिक पटेल के समर्थक और भाजपा के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। महू के ड्रीम लैंड चौराहे पर दोनों पक्षों ने जमकर एक दूसरे के खिलाफ नारोबाजी की। पुलिस की सक्रियता की वजह से बड़ा विवाद होने से बच गया।
बिचौली मर्दाना में किसान सत्याग्रह जनसभा को संबोधित करने हार्दिक पटले महू पहुंचे हैं। दोपहर 12.40 पर पटेल अपने समर्थकों के साथ ड्रीम लैंड चौराहे से गुजर रहे थे, उसी समय भाजपा समर्थकाें का काफिला उनके सामने आ गया।
भाजपा कार्यकर्ता इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की यात्रा में शामिल होने जा रहे थे। दोनों दलों के समर्थकाें के आमने- सामने आने से माहौल गर्मा गया और दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस सक्रिय हुई और पटेल और भाजपा समर्थकों को किसी तरह अलग कर रवाना किया।