रायपुर: इस बार वोटर भी घर बैठे ही देख सकेंगे कि उनके पोलिंग बूथ में कितनी लंबी लाइन लगी है। यानी अब लोग अब घर से प्लान करके मतदान के लिए जा सकेंगे। आयोग पहली बार चुनाव में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने जा रहा है। इसके जरिए मतदान केंद्रों में कतार की जानकारी चुनाव आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट https://ceochhattisgarh.nic.in/ पर देख सकेंगे।
दरअसल ये पूरा सिस्टम स्पॉट मॉय ट्रेन की तर्ज पर काम करेगा। इसमें रीयल टाइम में मतदान केंद्र से जुड़ी तमाम जानकारियां जैसे, वहां कितने लोग हैं, मतदान का प्रतिशत उस वक्त तक क्या रहा आदि बातें लोग घर बैठे ही जान सकेंगे। क्यू मैनेजमेंट सिस्टम 11 नंवबर से ही लागू होगा।