भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना से कहा है कि वह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मुठभेड़ में मारे गए दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठियों के शवों को वापस ले जाए। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि नियंत्रण रेखा के पास सेना की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के बाद हुई मुठभेड़ में रविवार को दो हथियारबंद पाकिस्तानी घुसपैठिये मारे गए। मुठभेड़ की इस वारदात में भारतीय सेना के तीन जवानों ने भी अपनी जान कुर्बान कर दी थी।
थलसेना के एक अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर रविवार को बताया था कि माना जा रहा है कि मारे गए घुसपैठिये बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के सदस्य थे। बैट में पाकिस्तानी सेना के जवान और प्रशिक्षित आतंकवादी काम करते हैं।
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को स्थापित संवाद माध्यमों से सूचित किया गया है कि वे अपने वर्दीधारी नागरिकों के शव लेकर जाए। सेना सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही पाकिस्तानी सेना को सख्त चेतावनी दी गई है कि वह अपनी सरजमीं से काम कर रहे आतंकवादियों पर लगाम लगाए।