उज्जैन: पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ बीजेपी सांसद चिंतामणि मालवीय ने विवादित ट्वीट किया है| दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली के दिन पटाखों को जलाने के लिए रात के आठ बजे से दस बजे का समय निर्धारित किया है|
लेकिन उज्जैन के बीजेपी सांसद ने ट्वीट किया, मैं अपनी दीवाली परंपरागत तरीके से ही मनाऊंगा और रात में 10 बजे के बाद ही पटाखे जलाऊंगा| उन्होंने कहा कि धार्मिक परंपरा में वह किसी की भी दखलंदाज़ी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे, इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा तो खुशी-खुशी जाएंगे|
सांसद ने कहा हमारी धार्मिक परंपराएं और त्योहार हिंदू कैलेंडर के मुताबिक होते हैं| मैं दिवाली पर तभी पटाखे फोड़ूंगा, जब पूजा खत्म कर लूंगा, त्योहारों को हम समयसीमा में नहीं बांध सकते| ऐसे प्रतिबंध तो मुगलों के काल में भी नहीं लगे थे. यह स्वीकार नहीं है|