कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में संतरागाछी रेलवे स्टेशन के फुटब्रिज पर मंगलवार शाम भगदड़ मच गई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हैं। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर शाम 6.30 बजे तीन ट्रेनें एक साथ आ गईं। ट्रेनों पर चढ़ने की जल्दी के चलते फुटब्रिज पर भगदड़ मची।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रेलवे को देखना चाहिए था कि कैसे दो ट्रेनें एक साथ प्लेटफॉर्म पर आ जाती हैं, एनाउंसमेंट में कमी रह जाती है। मैं भी रेलवे मिनिस्टर रही हूं, मुझे पता है कि कैसे काम किया जाता है। अमृतसर की घटना भी रेलवे की लापरवाही के चलते हुई थी।
ममता ने कहा भारतीय रेल देश की लाइफलाइन है। ऐसे में लाइफलाइन बेपटरी नहीं होनी चाहिए। रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए। रेलवे को घटना की जांच करने दो। अगर यह भगदड़ थी, तो पता चल जाएगा।