जबलपुर: गोटेगांव एसडीएम को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक एसडीएम ठेकेदार और कांग्रेस नेता सुरेंद्र राय से मिट्टी खदान के आवंटन को लेकर एकमुश्त रकम मांगी थी। एसडीएम आरके वंशकार, झोतेश्वर रेस्ट हाउस में 2 लाख रुपए की घूस ले रहे थे। इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने एसडीएम को पकड़ लिया।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेशभर में आयोग पार्टियों के लेन-देन पर सख्त निगरानी रख रही। चुनाव से पहले वोटरों की खरीद फरोख्त न हो, इसके चलते आयोग के निर्देश जारी कर प्रशासन पर नकेल कस दी है। अब प्रदेशभर में चार पहिया वाहनों की भी जांच तेजी से की जा रही और पार्टियों पर भी निगरानी रखी जा रही है।
चुनाव आयोग प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक एक्सपेंडीचर आब्र्जवर नियुक्ति किया है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को बाटे जाने वाले पैसे, शराब, सामान अथवा अन्य चीजों पर टीम अपनी नजर रखेगी। वहीं दिवाली और त्यौहारों के समय प्रत्याशियों के द्वारा बाटे जाने वाले गिफ्टों पर भी आयोग की नजर रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि दिवाली अथवा त्यौहर पर गिफ्ट देने और लेने पर कोई रोक नहीं है।
लेकिन अगर प्रत्याशी चुनाव के दौरान गिफ्ट बांटते हैं, तो इसे उनके चुनावी खर्च में शामिल किया जाएगा और इसके साथ ही इसे प्रलोभन की श्रेणी में रखा जाएगा। मस्जिदों, मंदिरों या पूजा के अन्य स्थानों का निर्वाचन प्रचार के मंच के रूप में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्हीएल कान्ता राव ने सभी राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों से आदर्श आचरण संहिता का पालन करने को कहा है, जिससे निष्पक्ष ,निर्भीक समावेशी, सुगम और नैतिक मतदान करवाया जा सके। चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्येक दल और प्रत्याशी के लिए आवश्यक है कि वह ऐसी किसी भी बातों और कार्यो से बचे, जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो।