- देश

पीएनबी घोटाला आरोपी नीरव मोदी पर ईडी की बड़ी कार्रवाई

पंजाब नेशनल बैंक मामले में मुख्‍य आरोपी नीरव मोदी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक और कार्रवाई की है| ईडी ने हांगकांग में नीरव मोदी की संप‍त्ति जब्‍त की है. इस संपत्ति की कीमत 255 करोड़ रुपये बताई जा रही है|

गौरतलब है कि ईडी नीरव मोदी की अन्‍य संपत्तियों को भी सीज करने की तैयारी में है| जिसकी कुल कीमत हांगकांग की संपत्ति मिलाकर 500 करोड़ बताई जा रही है| निदेशालय ने इस मामले में अभी तक 9 हजार करोड़ की जब्ती की है| लेकिन मूल्‍यांकन पर जब्ती की कीमत सिर्फ 5 हजार करोड़ के आस-पास आई है| ईडी सूत्रों के मुताबित नीरव मोदी अभी भी यूके (UK) में ही है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *