- देश

पीएम मोदी को रफ़ाल डील में पकड़े जाने का डर: कांग्रेस अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय जाँच ब्यूरो यानी CBI के डायरेक्टर को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री पर सीधे-सीधे आरोप लगाए| उन्होंने कहा कि CBI डायरेक्टर को हटाना क़ानूनन ग़लत है| उन्होंने कहा कि सीबीआई डायरेक्टर को हटाने या नियुक्त करने का काम तीन लोगों की कमेटी करती है, प्रधानमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और मुख्य न्यायाधीश|

ये उन्हें नियुक्त करने वाली कमेटी के अन्य सदस्यों को अपमान है| पीएम मोदी ने संविधान का अपमान किया है| कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि सीबीआई डायरेक्टर को जो कमेटी नियुक्त कर सकती है, वही हटाने का अधिकार भी रखती है|

राहुल गांधी ने पूछा CBI डायरेक्टर को प्रधानमंत्री ने रात के दो बजे क्यों हटाया| सवाल उठता है कि रात के दो बजे ही क्यों किया| राहुल गांधी ने कहा कि इसकी मुख्य वजह है कि सीबीआई डायरेक्टर रफ़ाल मामले पर जाँच शुरू करने जा रहे थी|अगर सीबीआई जाँच होती तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *