सीबीआई मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक एक दिन पहले CBI प्रवक्ता ने कहा कि आलोक वर्मा CBI डायरेक्टर के तौर पर काम करते रहेंगे और राकेश अस्थाना स्पेशल डायरेक्टर बने रहेंगे। जब तक केंद्रीय सतर्कता आयोग इस मामले की जांच कर रहा है तब तक एम नागेश्वर राव CBI डायरेक्टर का काम करेंगे।
CBI प्रवक्ता ने कहा हम इस तथ्य से पूरी तरह अवगत हैं कि एजेंसी की विश्वसनीयता और छवि में किसी भी तरह की गिरावट से वे महत्वपूर्ण मामले प्रभावित होंगे, जिन्हें हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लड़ रहे हैं। हम जो कुछ भी कर रहे हैं, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं सीबीआई की छवि को नुकसान न पहुंचे।
एनजीओ कॉमन कॉज ने सुप्रीम कोर्ट में CBI निदेशक को छुट्टी पर भेजे जाने और एम नागेश्वर राव को अंतरिम डायरेक्टर बनाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। एनजीओ की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले सीनियर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने कहा कि राव पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर मामले हैं। लिहाजा उन्हें सीबीआई का अंतरिम चीफ नहीं बनाया जाना चाहिए।