- देश

NSA अजीत डोभाल ने कहा कि कमजोर गठबंधन भारत के लिए खराब साबित होगा

नई दिल्ली| राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने गुरुवार को कहा कि देश को अगले 10 साल तक मजबूत, स्थिर और निर्णय लेने वाली सरकार की जरूरत है। मजबूत सरकार हमारे राष्ट्रीय, राजनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने के लिए जरूरी है। कमजोर गठबंधन भारत के लिए खराब साबित होगा।

उन्होंने कहा कि भारत अगले कुछ सालों तक सॉफ्ट पावर बनकर नहीं रह सकता। देश को कठोर निर्णय लेने पड़ेंगे। अगर हमें शक्तिशाली बनना है तो हमारी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होनी चाहिए। हमें वैश्विक प्रतिद्वंदी बनना पड़ेगा। इसके लिए हमें तकनीकी तौर पर आगे बढ़ना होगा। डिफेंस के सभी उपकरण के साथ 100 फीसदी तकनीक भी मिलना चाहिए। यही नई सरकार की नीति है।

उन्होंने कहा- हमें देखना चाहिए कि किस तरह चीन सरकार ने निजी क्षेत्र का समर्थन किया और अलीबाबा जैसी कंपनी बड़ी बनी| हम चाहते हैं कि भारत की निजी क्षेत्र की कंपनियां भी भारतीय रणनीतिक हित में काम करें। देश के प्रशासनिक तंत्र के बारे में उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं, बल्कि उनके द्वारा बनाए गए कानूनों के दायरे में काम करते हैं। इसलिए नियम बहुत महत्वपूर्ण हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *