- स्थानीय

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सहायक संचालक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

भोपाल: लोकायुक्त टीम ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सहायक संचालक को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ठेकेदार ने दो दिन पहले रिश्वतखोरी की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की थी। तय योजना अनुसार गुरुवार रात सहायक संचालक को रिश्वत लेते हुए ट्रेप कर लिया गया।

लोकायुक्त डीएसपी नवीन अवस्थी ने बताया कि होशंगाबाद निवासी हरिशंकर शर्मा ठेकेदार हैं। होशंगाबाद में उन्हें एक पेट्रोल पंप के लिए जमीन आवंटित हुई है। पेट्रोल पंप के लिए आवंटित हुई जमीन की एनओसी देने के लिए वह माता मंदिर स्थित प्लेटीनम प्लाजा पहुंचे, यहां पर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के सहायक संचालक एसके राय ने एनओसी देने के नाम पर 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। सौदा 15 हजार रुपए में तय हो गया। ठेकेदार ने 23 अक्टूबर को इसकी शिकायत लोकायुक्त में कर दी।

योजना के मुताबिक गुरुवार रात 8 बजे सहायक संचालक एसके राय को ठेकेदार हरिशंकर शर्मा ने रिश्वत के तौर पर 15 हजार रुपए दिए, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उन्हें ट्रैप कर लिया। ट्रैप होने के बाद सहायक संचालक को मुचलके पर जमानत दे दी गई और लोकायुक्त टीम ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *