भोपाल: शाहपुरा इलाके में एक नर्स से ज्यादती किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी डॉक्टर ने पत्नी के साथ मिलकर उसका गर्भपात करा दिया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर कपिल लाहोटी और सीमा को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ज्यादती और गैर कानूनी रूप से गर्भपात कराने का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केरल निवासी नर्स कोलार में किराए से रहती है। महिला ने डॉ.कपिल लाहोटी और उनकी पत्नी डॉ.सीमा लाहोटी के खिलाफ ज्यादती और गर्भपात कराने की शिकायत की। महिला का कहना है कि डॉ. कपिल के शादी करने का झांसा देने के कारण वह उसके साथ लिविंग में रहने लगी। इस दौरान कपिल ने उससे ज्यादती की। गर्भवती होने पर कपिल और उनकी पत्नी सीमा ने मंगलवार को आरोपियों ने उसका गर्भपात करा दिया।