थाने से निकल राहुल बोले- चाहे कितनी बार गिरफ्तार कर लो, लेकिन चौकीदार चोर है| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लोधी रोड पुलिस स्टेशन से निकल गए हैं। पुलिस स्टेशन से बाहर आने के बाद उन्होंने एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा।
राहुल ने कहा कि पीएम ने देश के लोगों का 30 हजार करोड़ रुपया अनिल अंबानी की जेब में डाल दिया। राहुल ने कहा, ‘पीएम भाग सकते हैं, वह छिप सकते हैं’ लेकिन अंत में सच्चाई सामने आएगी। सीबीआई डायरेक्टर को हटाने से कोई लाभ नहीं होगा।