इंदौर: इंदौर-भोपाल हाईवे पर इंदौर से विदिशा जा रहे पुस्तक व्यवसायी की चलती कार में अचानक धुआं निकलने के साथ आग लग गई। व्यापारी परिवार के साथ विदिशा जा रहा था, सभी सुरक्षित है। एएसआई संजय सौराष्ट्रीय ने बताया पंकज बाबूलाल मित्तल (44) निवासी इंदौर अपने परिवार के साथ सुबह 9 बजे विदिशा जा रहे थे।
अचानक कार से धुआं निकलते दिखा तो उन्होंने तत्काल धतुरियाफाटा पर कार रोकी। कार रोकने के बाद उसके इंजन में आग लग गई। वहां उपस्थित पप्पू चौधरी, नासिर आदि ने परिवार को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना की। पुलिस ने फायर ब्रिगेड भेजी। तब तक कुछ हद तक आग को बुझा दिया गया था।