लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने राजधानी लखनऊ में चल रहे खून के काले कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को दबोचा है| पकड़े गए आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर खून का काला कारोबार कर रहे थे| एसटीएफ ने गुरुवार देर रात मड़ियांव स्थित दो हॉस्पिटलों में छापा मारकर आठ यूनिट खून बरामद किया| यूपी एसटीएफ मामले की जांच कर रही है| देर रात तक एसटीएफ ब्लड बैंक के दस्तावेज और कर्मचारियों का ब्यौरा खंगाल रही थी|
15 दिनों की रेकी के बाद यूपी एसटीएफ ने गुरुवार रात बहुत ही गोपनीय ढंग से मड़ियांव स्थित मेडिसिन एंड ब्लड बैंक हॉस्पिटल और बीएनके हॉस्पिटल पर छापा मारा| इसके बाद कई यूनिट खून के साथ गैंग के सरगना मोहम्मद नसीम और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया|
एसटीएफ के मुताबिक आरोपी केमिकल और पानी मिलाकर दो यूनिट से तीन यूनिट खून बनाते थे| यहां बिना किसी मेडिकल डिग्री के कर्मचारी काम कर रहे थे| ब्लड बैंक में किसी डॉक्टर की तैनाती नहीं थी, गिरफ्तार किए गए सभी युवक इंटर तक पढ़े हैं| पकड़े गए लोग मानव रक्त में सलाइन वॉटर मिलाकर दो यूनिट खून को तीन यूनिट बनाते थे और उसे 3500 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बेच देते थे| पकड़े गए आरोपी इस मिलावटी खून को लखनऊ के कई हॉस्पिटलों और ब्लड बैंकों में बेचते थे| यह गिरोह मजदूरों और रिक्शाचालकों से 1000-1200 में खून खरीदता था और उसमें केमिकल और पानी मिलाता था|