- प्रदेश

उपेंद्र कुशवाहा से मिले तेजस्वी यादव, कहा- ट्रंप को मिलाकर भी हार जाएगा NDA

बिहार: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में BJP और JDU के बीच सीटों को लेकर चल रही खींचतान खत्म हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच दिल्ली में हुई बैठक के बाद सीट बंटवारे को लेकर फैसला हो गया है| एक ओर जहां अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच मुलाकात हो रही थी तो वहीं इसके कुछ देर बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और केंद्र सरकार में मंत्री और आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई.

उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कुशवाहा का एनडीए में अपमान हो रहा है| उन्होंने कहा कि बैठक में क्या चर्चा हुई इसकी जानकारी समय के साथ आ जाएगी| तेजस्वी ने कुशवाहा को महागठबंधन में आने का एक बार फिर न्योता दिया| उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन में शामिल हो|

तेजस्वी ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) गठबंधन के बढ़ते जनाधार, ज़मीनी हक़ीक़त और सर्वे का सामना करने के बाद नीतीश कुमार और बीजेपी के हाथ-पैर फ़ुल गए| उन्होंने कहा कि बिहार क्रांति व बदलाव की धरती है| वे चाहें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी मिला लें, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता इनको कड़ा सबक़ सिखायेगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *