- देश

भारत का LoC पार पाक सेना के एडमिन HQ पर हमला, कई आतंकी कैंप भी ध्वस्त किए

भारतीय सेना ने एलओसी पार पीओके के हजिरा क्षेत्र में स्थित पाकिस्तानी सेना के प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाते हुए गोलीबारी की। खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस हमले में पीओके स्थित 2-3 आतंकी कैंप भी ध्वस्त हो गए। बता दें, 23 अक्टूबर को पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सेना की 93 इंफेंट्री ब्रिगेड हेडक्वार्टर पर गोलीबारी की थी। बताया जा रहा है कि यह भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई थी।

सूत्र ने बताया की तड़के भारतीय सेना ने 120 एमएम मोर्टार और गोला बारूद से 12 राउंड पाक सेना के हेडक्वार्टर पर निशाना साधा। साथ ही बताया कि भारतीय सेना की इस कार्रवाई का पाकिस्तानी सेना ने कोई जवाब नहीं दिया। पाकिस्तान सेना का प्रशासनिक मुख्यालय पीओके में एलओसी से 18-20 किलोमीटर दूर हजिरा में स्थित है।

श्रीनगर शहर के बाहरी इलाकों में सोमवार को सुरक्षा बलों से कुछ देर मुठभेड़ के बाद तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि कार में जा रहे आतंकवादियों को नरबाल क्षेत्र में एक सुरक्षा चौकी पर रुकने का इशारा किया गया। उन्होंने कहा, ‘लेकिन आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। प्रतिक्रियास्वरूप पुलिस ने गोलीबारी कर दी। दोनों तरफ से कुछ देर गोलीबारी चलने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।’ प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार बरामद हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *