- विदेश

तुर्की में बना दुनिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट

तुर्की: इस्तांबुल (Istanbul) में दुनिया का सबसे बड़ा और हाईटेक एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है| राष्ट्रपति रेचप तैयप आर्दोआन ने तुर्की के गणतंत्र दिवस की 95वीं वर्षगांठ (29 अक्टूबर) पर इस एयरपोर्ट का उद्धघाटन किया| काले सागर के किनारे बने इस एयरपोर्ट का नाम न्यू इस्तांबुल एयरपोर्ट है| बताया जा रहा है कि 76.5 मिलियन वर्ग मीटर में बना यह एयरपोर्ट दुनिया के सबसे बड़े पारगमन स्थलों (ट्रांजिट डेस्टिनेशन्स) में से एक है| यहां से दुनिया की 350 से ज्यादा जगहों के लिए रोजाना 250 एयरलाइंस की 2000 फ्लाइट उड़ान भरेंगी| बुधवार (31 अक्टूबर) से इंटरनेशनल फ्लाइट यहां से शुरू हो जाएगी|

इस एयरपोर्ट के उद्घाटन पर राष्ट्रपति आर्दोआन के साथ 18 देशों के 50 से ज्यादा बड़े नेता पहुंचे थे| 8 करोड़ की आबादी वाले देश तुर्की को उम्मीद है कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद उसकी अर्थवस्था में 5 फीसदी का इजाफा होगा| इसके साथ ही तुर्की मध्य-पूर्व और पश्चिम एशिया में संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE को टक्कर देते हुए खुद को एक सुपर पावर के तौर पर पेश करना चाहता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *