भोपाल: छह नंबर स्टॉप स्थित अंकुर काॅम्प्लेक्स के सामने कम्प्यूटर व्यापारी से सात लाख रुपए लूटने की कोशिश करने वाले पांच बदमाशों को क्राइम ब्रांच और कटारा हिल्स पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस वारदात में नाकाम रहे बदमाश एक व्यापारी के घर में डकैती डालने की तैयारी में थे। कम्प्यूटर व्यापारी के शोरूम से हार्ड डिस्क खरीदने वाले प्रॉपराइटर ने इस लूट का प्लान बनाया था। उन बदमाशों को अपने साथ मिलाया, जो दस साल पहले आंख में मिर्च झोंककर छह लाख की लूट कर चुके थे।
डीआईजी धर्मेंद्र चौधरी के मुताबिक पांचों आरोपियों को रापड़िया जोड़ के पास से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान उनके पास से हथियार, डकैती का सामान, एक कार और बाइक जब्त की गई। थोड़ी सख्ती की तो सफदर ने अपने साथियों के साथ मिलकर 25 अक्टूबर की रात 12 बजे छह नंबर स्टॉप स्थित अंकुर काॅम्प्लेक्स के सामने भी लूट की कोशिश करना कबूल किया। इस दौरान इमरान, शाहिद और हनीफ ने कंप्यूटर व्यापारी प्रकाश चंद्र गुप्ता की ब्रीफकेस लूटने की कोशिश की थी। ब्रीफकेस में सात लाख रुपए रखे थे, जिसे उन्हें छोड़कर भागना पड़ा।