भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस में गुटबाजी खुलकर सामने आ गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार देर रात तक चली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच बहस हो गई। यह सब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने हुआ। अब विवाद सुलझाने के लिए राहुल ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। गुरुवार को कांग्रेस की पहली सूची जारी होने की उम्मीद है।
प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की ये तीसरी और आखिरी बैठक थी। बताया जा रहा है कि चुनाव समिति ने मामले को सुलझाने के लिए दोनों नेताओं के साथ रात 2:30 बजे तक बैठक की। दिग्विजय और सिंधिया के बीच जब सहमति नहीं बनी तो राहुल ने अशोक गहलोत, वीरप्पा मोइली और अहमद पटेल की एक नई समिति गठित कर दी। हालांकि, इस मसले पर वीरप्पा मोइली ने कहा कि मध्यप्रदेश में टिकटाें को लेकर कोई लड़ाई नहीं है।