- प्रदेश

BJP उम्मीदवार ने वोटरों को धमकाया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में आईएएस से राजनेता बने ओम प्रकाश चौधरी को बीजेपी ने खरसिया सीट से मैदान में उतारा है| उन्होंने मतदाताओं को धमकी देते हुए कहा कि है कि सही कामों में जो मेरा साथ नहीं देगा, उन पर मैं कहर बनकर टूट पड़ूंगा|

ओपी चौधरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मतदाताओं को धमकाते हुए कहा, ‘सबको यह पता होना चाहिए कि मोदी जी 2019 में प्रचंड बहुमत से केंद्र में सरकार बना रहे हैं| सबको पता होना चाहिए कि 2018 में छत्तीसगढ़ में रमन सिंह फिर से चौथी बार सरकार बना रहे हैं|

ओपी चौधरी खुद के लिए कह रहे हैं कि बीजेपी का हिस्सा होने के कारण मैं भी बहुत पावरफुल आदमी रहूंगा| जिन लोगों ने सही चीजों के लिए मेरा साथ नहीं देगा, मैं भी उसका साथ नहीं दूंगा. जो मेरा साथ नहीं देगा, मैं उस पर कहर बनकर टूटूंगा|

रायपुर के कलेक्टर चौधरी ने इसी साल अगस्त में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था| वह 2005 बैच के आईएसएस अधिकारी रहे हैं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *