रायपुर: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, राजनीतिक दलों में टिकटों को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है| छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ, यहां टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस दफ्तर में बवाल हो गया|
रायपुर दक्षिण सीट के लिए उम्मीदवार के नाम के लिए कांग्रेस समर्थकों ने दफ्तर में तोड़फोड़ की| नाराज कार्यकर्ताओं ने कुर्सियां तक तोड़ दीं| कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण से कन्हैया अग्रवाल को टिकट देने से नाराज थे| सिर्फ रायपुर ही नहीं बल्कि बिलासपुर में भी टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया|
इस सीट से राज्य सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल जीतते आए हैं, यही कारण है कि कांग्रेस ने जातिगत जोड़तोड़ के हिसाब से ही कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिया है|
इससे पहले राजधानी दिल्ली में मध्यप्रदेश के लिए टिकट बंटवारे के लिए बुलाई बैठक में भी कांग्रेस नेता भिड़ गए थे| सूत्रों के हवाले से जो खबर आई थी उसके मुताबिक दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सामने ही बहस करने लगे|
छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी ने कुल 85 सीटों के ही उम्मीदवारों का ऐलान किया है| गुरुवार को ही पार्टी ने 19 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, हालांकि इस बार पूर्व सीएम अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी को टिकट नहीं दिया गया है| ताजा जारी लिस्ट में रायगढ़ विधानसभा सीट से प्रकाश नायक, कोटा से विभोर सिंह, बिलासपुर से शैलेष पांडे, रायपुर सिटी नॉर्थ से कुलदीप जुनेदा, रायपुर सिटी साउथ से कन्हैया अग्रवाल को टिकट मिला है|
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं| छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं|