चीन: दक्षिण पश्चिम चीन में चलती बस में एक महिला यात्री बस ड्राइवर से लड़ाई करने लगी। दोनों के बीच झगड़े के चलते बस नदी में गिर गई। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बस ड्राइवर ने बस स्टॉप पर बस नहीं रोकी इस बात से नाराज महिला और ड्राइवर की लड़ाई होने लगी।
महिला ने बस ड्राइवर के सिर पर वार दिया। रविवार को हुई दुर्घटना के वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि एक महिला ड्राइवर के सिर पर वार करती है जिससे ड्राइवर बस पर से कंट्रोल खो देता है और बस नदी में गिर जाती है। पुलिस ने 13 शवों को नदी से बाहर निकाला है जबकि दो लोग लापता है। बस में 15 लोग सवार थे।