नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत को दिवाली का तोहफा दिया है| उसने भारत समेत आठ देशों को ईरान से तेल खरीदने की छूट दे दी है| भारत के अलावा जिन देशों को यह राहत मिली है, उनमें जापान और दक्षिण कोरिया शामिल हैं| अमेरिका ने प्रतिबंधों के बावजूद भारत को ईरान से कच्चे तेल की खरीद की मंजूरी दी है। यह छूट अगले साल मई के पहले सप्ताह तक जारी रहेगी और इससे सरकार को अपने इस कार्यकाल तक कच्चे तेल के दबाव से निपटने में मदद मिलेगी। मोदी सरकार का मौजूदा कार्यकाल मई 2019 में समाप्त हो रहा है। इस छूट के चलते भारत की ओर से ईरान को अनाज, फार्मा प्रॉडक्ट्स और ऑटो पार्ट्स का निर्यात किया जा सकेगा।