नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट का दावा है कि 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव कांग्रेस ही जीतेगी| सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस को भारी बहुमत मिलेगा| सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष जयपुर आए थे जहां उन्होंने कहा था कि बीजेपी अंगद का पैर है, लेकिन मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि राजस्थान कोई पाप की लंका नहीं है| साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान या अन्य राज्यों में जनता प्रधानमंत्री के भाषण पर नहीं सरकार के काम पर वोट देगी|
पायलट ने कहा कि 15 साल से वहां बीजेपी का कुशासन रहा है| हम मध्य प्रदेश भी जीतेंगे, छत्तीसगढ़ भी जीतेंगे| मुझे लगता है राजस्थान तो भारी बहुमत से जीतेंगे| सचिन पायलट ने राफेल मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा| उन्होंने कहा कि राफेल मामले में तो बीजेपी बैकफ़ुट पर है|
राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम
- अधिसूचना जारी होगी- 12.11.2018
- नामांकन की आखिरी दिन- 19.11.2018
- नामांकन की जांच- 20.11.2018
- नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 22.11.2018
- मतदान की तारीख- 07.12.2018
- नतीजे आएंगे- 11.12.2018