भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी कर दी। पांचवीं सूची में 17 उम्मीदवारों का नाम, दो सीटों पर पहले से घोषित प्रत्याशी बदले | कांग्रेस ने बीजेपी से आए दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री सरताज सिंह का नाम भी इस सूची में शामिल किया है। सरताज सिंह को होशंगाबाद सीट से टिकट मिला है।