Bhopal: सी-सेक्टर इंद्रपुरी स्थित एक गिफ्ट शॉप के गोदाम में बुधवार देर रात आग लगने से दहशत फैल गई। आग ने गोदाम में रखी इन्वर्टर बैटरी को भी चपेट में ले लिया, जिसमें जोरदार धमाका हुआ। शॉर्ट सर्किट से लगी आग को काबू पाने में फायर ब्रिगेड को डेढ़ घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। अंदाजा है कि इस हादसे में 15 लाख से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो गया।
छत्रसाल नगर निवासी 30 वर्षीय देवेंद्र साहू की इंद्रपुरी सी-सेक्टर में एप्पल गिफ्ट कलेक्शन के नाम से दुकान है। इसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर उनका गोदाम भी है। देवेंद्र के मुताबिक दीपावली के कारण दुकान साढ़े आठ बजे ही बंद कर दी थी। रात 12 बजे दुकान के पास रहने वाले रिश्तेदार ने फोन पर बताया कि गोदाम से धुआं निकल रहा है। कुछ देर बाद देवेंद्र पहुंचे तो आग भड़क चुकी थी।
आधे घंटे में पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच दमकलों को आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे लगे। लेकिन तब तक काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। बाकी सामान पानी से खराब हो गया। इस दौरान गोदाम में रखे इन्वर्टर की बैटरी में जोरदार धमाका भी हुआ, जिससे आस-पास के रहवासी भी दहशत में आ गए।