- विदेश

सिंगल्स डे सेल के मौके पर अलीबाबा ने 22 खरब रुपये की रेकॉर्ड बिक्री

चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने अपनी सालाना सेल के दौरान इस बार 213.5 अरब युआन यानी 30.8 अरब डॉलर (करीब 22 खरब 55 अरब रुपये) की रेकॉर्ड बिक्री की। ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक, सिंगल्स डे सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट्स शाओमी, ऐपल और डायसन ब्रैंड्स के रहे। गौरतलब है कि अलीबाबा हर वर्ष 11/11 यानी 11 नवंबर को सिंगल्स डे सेल का आयोजन करती है, जिसका इंतजार पूरे चीन को रहता है।

अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा और सीईओ डेनियल झांग के सामने एक दशक के दबदबे को कायम रखते हुए एक और रेकॉर्ड बनाने की चुनौती थी। चीन की सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था, पीक पर पहुंच चुके बाजार और जेडी.कॉम एवं पिनडुओडुओ जैसे छोटे-छोटे प्लैटफॉर्म्स से मिल रही चुनौती के बीच अलीबाबा अपनी विकास गाथा को जारी रखने के नए रास्ते तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *