- देश

PM मोदी ने वाराणसी में किया मल्टी मोडल टर्मिनल का उद्घाटन

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने यहां कई योजनाओं का लोकार्पण करने के साथ ही नई योजनाओं का शिलान्यास भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में एक वाटरवे और दो राष्ट्रीय राजमार्गो का उद्घाटन किया। बाबतपुर हवाईअड्डा राजमार्ग, वाराणसी को हवाईअड्डे से जोड़ेगा और उसके आगे जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ तक जाएगा। रिंग रोड से बौद्धों के महत्वपूर्ण तीर्थस्थल, सारनाथ पहुंचने में काफी आसानी और सुविधा होगी।

Image result for Prime Minister Narendra Modi inaugurates the first multi modal terminal constructed on River Ganga

इनलैंड वाटरवे टर्मिनल, विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित भारतीय इनलैंड वाटरवेज प्राधिकरण की जल मार्ग विकास परियोजना के हिस्से के रूप में गंगा नदी पर निर्मित हो रहे चार मल्टी मोडल टर्मिनल में से पहला टर्मिनल है। तीन अन्य टर्मिनल शाहिबगंज, हल्दिया और गाजीपुर में निर्माणाधीन हैं। यह परियोजना नदी में 1,500-2,000 डेडवेट टन क्षमता वाली जहाजों का व्यावसायिक नौवहन सुनिश्चित कराएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए और पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है। जब हमने हल्दिया घाट पर जल मार्ग से व्यापार करने का प्रस्ताव रखा था, उन्होंने  विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चार साल पहले इस प्रोजेक्ट का मजाक उड़ाया गया था। कलकत्ता से आए कार्गो ने आलोचकों को खुद ही जवाब दिया है। यह प्रोजेक्ट सिर्फ ढुलाई की हिस्सा नहीं बल्कि न्यू इंडिया सबूत है।

800 करोड़ रुपये की लागत से बाबतपुर एयरपोर्ट को शहर से जोड़ने वाली सड़क ना सिर्फ चौड़ी हो गई है, बल्कि देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करने लगी है।

उत्तराखंड में, मैं माता भगीरथी की पूजा करके धन्य हुआ, तो आज यहां, अब से कुछ देर पहले मां गंगा के दर्शन भी किए. उन्होंने कहा कि काशी के लिए, पूर्वांचल के लिए, पूर्वी भारत के लिए, पूरे भारतवर्ष के लिए, आज का ये दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज वाराणसी और देश, विकास के उस कार्य का गवाह बना है, जो दशकों पहले हो जाना चाहिए था।
सभा को सबोंधित करते हुए पीएम मोदी
पीएम  ने राम नगर मल्टी मॉडल टर्मिनल का जिक्र करते हुए कहा कि आज वाराणसी और देश इस बात का गवाह है कि संकल्प लेकर जो कार्य सिद्ध किए जाते हैं तो उसकी तस्वीर कितनी भव्य होती है। यहां का सांसद होने के नाते मेरे लिए आज दोहरी खुशी का मौका है। आज जल, थल और नभ तीनों को ही जोड़ने वाली नई ऊर्जा का संचार इस क्षेत्र में हुआ है।  आज मुझे मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। इस कंटेनर के चलने के मतलब है कि पूर्वांचल अब बंगाल की खाड़ी के साथ जुड़ गया है।

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि आप अपनी ऊर्जा 2019 तक बचाकर रखना है।  इस दौरान पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ और नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *