छत्तीसगढ़ /कोरिया: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर में चुनावी सभा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। यहां की नौकरियां बाहर के लोगों को दी जा रही है। कांग्रेस की सरकार आते ही आउटसोर्सिंग खत्म कर दी जाएगी। राज्य में 60 हजार के करीब टीचर, लेक्चरर और डॉक्टर्स के पद खाली हैं। इन सभी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।