- देश

उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी बस, 12 की मौत

उत्तरकाशी: विकासनगर हरबर्टपुर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री बस तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। उसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक और परिचालक समेत 14 अन्य यात्री घायल हो गए। गंभीर छह घायलों का हेली रेस्क्यू करके देहरादून में जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हास्पिटल अस्पताल दाखिल कराया गया, जबकि अन्य को दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 35 सीटर बस में 28 यात्री सवार थे। बस रविवार सुबह उत्तरकाशी के जानकीचट्टी से विकासनगर (देहरादून) के लिए चली थी। हादसे की वजह बस के अगले पहिये की कमानी का हुक टूटना बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

Image result for उत्तरकाशी-यमुनोत्री हाईवे पर खाई में गिरी बस, 12 की मौत

ये हादसा दोपहर 12:30 बजे करीब हुआ। बस चालक का एकाकएक दमता से 3 किलोमीटर पहले संतुलन खो गया और वाहन 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया और उनके कार्यालय ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे पीड़ितों को सभी संभव सहायता सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *