भोपाल। अयोध्या बाइपास स्थित एक मोबाइल टावर पर एक युवक चढ़ गया। युवक गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर को बुलाने की मांग कर रहा था। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को नीचे उतार लिया।
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र स्थित अयोध्या बाइपास पर मोबाइल का टावर लगा हुआ है। दोपहर करीब ढाई बजे वहां से गुजर रहे लोगों ने एक युवक को टावर पर चढ़े देखा। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेट टीम पहुंची।