- देश

दिल्ली-हरियाणा को मोदी का डबल गिफ्ट

हरियाणा/गुड़गांवप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को 14 साल के लंबे इंतजार के बाद तैयार हुए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे का उद्‌घाटन किया। एक्सप्रेस-वे 10 दिन बाद तक टोल टैक्स फ्री रहेगा। इसके शुरू होने से अन्य प्रदेशों के वाहन बिना दिल्ली में प्रवेश किए आ जा सकेंगे। ऐसे में दिल्ली को जाम और प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद है।

पलवल से लेकर कुंडली तक KMP Expressway की कुल दूरी 135 किलोमीटर है। इसमें मानेसर से पलवल तक 52 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो गया था। मानेसर से कुंडली तक 83 किलोमीटर के निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया है। KMP एक्सप्रेस-वे को वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे भी कहा जाता है। यह आगे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से जुड़ा है, जिसका उद्घाटन कुछ महीने पहले हुआ था।

Image result for kmp expressway

एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में रैली को भी संबोधित किया. इस एक्सप्रेस के उद्घाटन के साथ ही अब राजधानी दिल्ली को बाहर से आने वाले वाहनों से राहत मिलेगी. इस एक्सप्रेस-वे की मदद से राजधानी को प्रदूषण से राहत मिलेगी.

एक्सप्रेस-वे के अलावा प्रधानमंत्री ने श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया. PM मोदी ने यहां से ही बल्लभगढ़-मुजेसर मेट्रो की शुरुआत भी की. एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से अब दिल्ली में आने वाले करीब 40 फीसदी बड़े वाहन बाहर से ही दूसरे राज्य में जा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *