नई दिल्ली: करोल बाग इलाके में स्थित गारमेंट फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इसके चपेट में आकर यहां काम कर रहे चार मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, आग करोल बाग स्थित गारमेंट फैक्ट्री की प्रेस यूनिट में लगी, जिसने कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन चार लोग आग में जिंदा जल गए। हादसे में जान गंवाने वालों के नाम प्रसाद, आएम नरेश, आरती और आशा हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।